शहरवासियों को भा रहा है पुलिस का समाजसेवी चेहरा

कानपुर। देश जिन हालातो से गुजर रहा है उसमें सिर्फ सावधानी और जागरूता बहुत जरूरी है और लोगो के बीच आपसी मदद का जज्बा हमें इस महामारी पर विजय सुनिश्चित करायेगा। देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है, कानपुर में भी बीते पांच दिनो से लॉकडाउन के कारण सभी काम-धंधे बंद चल रहे है। व्यापार बंद होने के कारण नगर में हजारो ऐसे दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक, कूडा बिनने वाले, गरीब लोगो के सामने बडा सकंट पेट भरने का खडा हो गया है, इस बीच पलिस आगे आयी और गरीबो तथा जरूरतमंदो को भोजन कराने का जिम्मा उठाया, बीते पांच दिनो से विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने खाना बटवायां। शुक्रवार को पुलिस का एक समाजसेवी के रूप में चेहरा जनता के सामने आया, जिसे लोगो ने बहुत सराहा। नगर के सभी थानो द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गरीबो और जरूरतमंदो को खाने की व्यवस्था कराई गयी। थानाध्यक्ष, चैकीइंचार्ज तथा थाने के सिपाहियो ने लोगों को उनके पास जाकर खाने का वितरण किया साथ ही कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नही है उन्हे प्रतिदिन खाना पहुंचाया जायेगा वहीं जिसे खाना प्राप्त न हुआ हो व थाने में आ सकता है। पलिस के इस कार्य की शहर की जनता सराहना कर रही है।