केरल- कोल्लम। जहां एक ओर कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है, सरकार इस आपदा से निपटे के हर सभव प्रयास कर कर रही है वहीं लोग अभी भी इसके प्रति गंभीर नही है। बात आम जनता की तब तक भी ठीक है लेकिन आईएएस जैसे अधिकारी भी आदेशों को नही मान रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कोल्लम में जारी 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान एक आइएएस अधिकारी सब कलेक्टर क्वाइरंटाइन से भागकर अपने घर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार यह अधिकारी अनुपम मिश्रा कोल्लम जिले में तैनात अफसर सब कलेक्टर अनुपम मिश्रा कुछ दिन पहले छुटटी पर थे और सिंगापुर गये थे। वह 18 मार्च को लौटे थे तथा उन्हें वारंटाइन में रहने को कहा गया था, लेकिन अफसर वारंटाइन से भागकर अपने घर चले गये, इसके बाद जब मेडिकल वर्कर उनके घर पहुंचे तो वहां पर भी वो नही मिले तथा उनके घर पर ताला लगा था। इस प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर बी अब्दुल नजीर ने कहा कि मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जाचुकी है। इस मामाले को गंभीर चूक श्रेणी में रखते हुए जांच बैठाई गयी है तथा कडी कार्यवाही होगी। पुलिस को मिली अधिकारी की कानपुर में लोकेशन: जिला अधिकारी अब्दुल नजीन ने प्रकरण के बाद जब अधिकार अनुपम से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं होसका। जिलाधिकारी द्वारा जब पुलिस से संपर्क किया गया और अनुपम का नम्बर ट्रेस करने को कहा गया तो, अनुपम की लोकेशन कानपुर, उत्तर प्रदेश में मिली।
आईएएस अधिकारी कारटाइन से भागकर पहुंचा कानपुर